Mosagallu (Anu and Arjun) 2021 New South Hindi Film Review
Mosagallu (Anu and Arjun) 2021 |
Mosagallu (Anu and Arjun) 2021 की Telugu भाषा में बनी एक South Indian Drama फिल्म है। इस फिल्म की कहानी Vishnu Manchu ने लिखी है और Vishnu Manchu ने ही इस फिल्म को '24 Frames Factory' और 'AVA Entertainment' Production Company के तहत इस फिल्म को produce किया है। Mosagallu (Anu and Arjun) फिल्म Jeffrey Gee Chin द्वारा डायरेक्ट की गयी है।
Mosagallu (Anu and Arjun) फिल्म में आपको मुख्य भूमिका में कुछ बड़े कलाकार देखने को मिलेंगे जिन्हे आप सभी भली भांति जानते है। ये बड़े कलाकार Vishnu Manchu, Kajal Aggarwal और Suniel Shetty हैं। साथ ही साथ फिल्म में Ruhi Singh, Navdeep और Naveen Chandra ने सहायक भूमिका में काफी अच्छी ऐक्टिंग की है।
Mosagallu (Anu and Arjun) फिल्म को India में Telugu भाषा में 19 March 2021 को रिलीज़ किया गया था। इस फिल्म की हिंदी डबिंग कम्पलीट हो गयी है और अब ये फिल्म आपको हिंदी भाषा में भी मिल जाएगी। इस फिल्म की कुल अवधि 1h 25min है।
अगर हम Mosagallu (Anu and Arjun) फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो चलिए मैं आपको इस फिल्म की थोड़ी सी कहानी बता देता हूँ ताकि आप लोगों को फिल्म देखने में मज़ा आये। तो फिल्म की कहानी True Incident पर based है और कहानी एक कॉल सेंटर स्कैम के इर्द गिर्द घूमती है। ये स्कैम उस समय का सबसे बड़ा IT Scam था और इस स्कैम से पूरी दुनिया भर में लोगों को झटका लगा था।
तो देखा दोस्तों आपने की इस फिल्म की कहानी कितनी ज़्यादा रोमांचक है और आपको जब फिल्म में इतने बड़े बड़े कलाकार देखने को मिलें तब तो कहना ही क्या फिल्म तो हिट होगी ही।
Mosagallu (Anu and Arjun) फिल्म की IMDb Rating 8.2/10 है। इस फिल्म की Rating से ही आप इस बात का अंदाज़ा लगा सकते हैं कि ये फिल्म आपको कितनी पसंद आने वाली है। इतना ही नहीं 86% Google User ने भी इस फिल्म को पसंद किया है। इसलिए आप बिना देर किये इस फिल्म को जल्द से जल्द देख लें ये फिल्म आपको ज़रूर पसंद आएगी।
For More News Visit