-->
Latest Smartphones Launch Cancel in 2021 | Coming Soon best smartphones

Latest Smartphones Launch Cancel in 2021 | Coming Soon best smartphones

Coming Soon best smartphones
Latest Smartphones Launch Cancel in 2021

हेलो दोस्तों जैसा कि हम सब जानते हैं आजकल करोना की दूसरी लहर के कारण रोज हजारों लोग संक्रमण का शिकार हो रहे हैं और हजारों लोग अपनी जान से हाथ धो रहे हैं। देखा जाए तो अभी सभी देश कोरोना से लड़ने की पूरी पूरी कोशिश कर रही है और हर देश यही चाहता है कि करोना जल्द से जल्द खत्म हो जाए क्योंकि इससे बहुत ही ज्यादा जनधन की हानि हो रही है। अब करोना ऐसा हो चुका है जिसकी वजह से सभी देश अपने बहुत सारे जरूरी कामों को ना करने का फैसला लिया है और अगर हम बात करें हमारे देश भारत की तो हमने तो लॉक डाउन करके राज्य के हर चीज ही बंद कर दी है जिसमें मेट्रो, स्कूल, कॉलेज, बहुत सारी प्राइवेट कंपनियां और कुछ ट्रेन भी। इस समय देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लगा हुआ है और इस बीच हमारे देश में बहुत सारे ऐसे स्मार्टफोन कंपनियां थी जो अपने नए-नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली थी लेकिन कोरोना के वजह से देश की ऐसी हालत देखते हुए सभी कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन को देश में अभी लॉन्च ना करने का मन बना लिया है। अगर हम बात करें इन Brands की तो इनमें RealMe, Asus, Poco, Micromax, Vivo जैसे बड़े ब्रांड के फोन है जो कि मार्केट में आने वाले थे और हम बता दें कि सभी स्मार्टफोन कंपनियां अपने स्मार्टफोन को मई में लॉन्च करने वाली थी। अब कंपनियों के वरिष्ठ यह तक कह रहे हैं कि अब जब तक हालात ठीक नहीं हो जाते तब तक हम अपना फोन लांच नहीं करेंगे।

तो चलिए अब हम कुछ स्मार्टफोन की बात कर लेते हैं जो कि मई महीने में लॉन्च होने वाला था और करोना के वजह से लांच रुक गया।



Realme X7 Max

इस कड़ी में सबसे पहले हम आपको बता देते हैं कि Realme का Realme X7 Max मई के महीने में लांच होने वाला था और रियल मी ने अपने इस लॉन्च को कैंसिल करते हुए सबसे पहले घोषणा की और इससे कुछ महीनों के लिए टाल दिया जाए।



Asus Zenfone 8 Flip

अगर हम दूसरे फोन की बात करें तो दूसरा फोन है हमारा आसुस जेनफोन एक क्लिप जो कि 18 मई को लांच होने वाला था लेकिन भारत में इसके लांच को फिलहाल टाल दिया गया है क्योंकि भारत में कोरोना के केस रोज बढ़ रहे हैं जिस वजह से आसुस इंडिया के हेड मिस्टर दिनेश शर्मा ने बताया कि हम इससे अभी लॉन्च नहीं करेंगे क्योंकि अभी देश में करोना कि मौजूदा हालत को देखते हुए हम लोगों के बीच में अपने प्रोडक्ट को नहीं लाना चाहते क्योंकि इस महामारी में सबसे पहले लोगों पर ध्यान देना होगा उसके बाद हम फोन लांच करेंगे। हम आपको यह बता दें कि आपको Asus Zenfone 8 Flip में Snapdragon 888 Processer मिल सकता है। जो कि एक बहुत ही बेहतरीन और फास्टेस्ट प्रोफेसर है।




Poco F3 GT

तो जैसा कि हम सब जानते हैं कि वो को रेडमी का ही एक अंग है तो हम आपको बता दें कि Poco ने अपना फोन Poco F3 GT भारत में लॉन्च करने का फैसला किया था लेकिन अब खबर आ रही है कि POCO ने अपना इरादा बदल दिया है और करो ना के संक्रमण को देखते हुए अभी यह अपने फोन को भारत में लॉन्च नहीं करेगा हम आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन रेडमी केयर फॉर गेमिंग एडिशन का ही एक वर्ज़न हो सकता है। बाकी अभी तक इसके बारे में कुछ पता नहीं है।




Micromax

माइक्रोमैक्स इस नाम से आज के समय में कौन सा ऐसा शख्स है जो कि वाकिफ ना हो जी हां माइक्रोमैक्स भारत की ही कंपनी है जो कि अपना इन सीरीज लॉन्च करने वाली थी लेकिन करोना की दूसरी वेव के कारण माइक्रोमैक्स ने भी अपने इस सीरीज के लॉन्च को टाल दिया है इसलिए आपको माइक्रोमैक्स के इस नए मॉडल को देखने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।

If you like this Article please share with your friends and visit our website regularly.

Stay Safe
Stay Healthy
Thank You!

You have to wait 15 seconds.

For More News Visit