-->
F9: The Fast Saga (2021) - Movie Review in Hindi | Vin Diesel, Michelle Rodriguez, Jordana Brewster

F9: The Fast Saga (2021) - Movie Review in Hindi | Vin Diesel, Michelle Rodriguez, Jordana Brewster


अगर आप हॉलीवुड फिल्मों के फैन हैं तो आपने Fast and Furious (फ़ास्ट एंड फ्यूरियस) का नाम तो ज़रूर सुना होगा और आप में से कई लोगों ने इस फिल्म को देख रखा होगा। फ़ास्ट एंड फ्यूरियस के अब तक कुल 8 पार्ट्स आ चुके है और सभी पार्ट्स एक से बढ़कर एक हैं और सभी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुके हैं। अभी हाल ही में इस सीरीज का अगला और अंतिम पार्ट F9 (जिसे F9: The Fast Saga और Fast and Furious 9 भी कहा जा रहा है) रिलीज़ किया गया है लेकिन इस फिल्म की डिटेल रिव्यु से पहले एक बार चलिए हम आपको इसके सारे पार्ट्स के नाम बता देते हैं जिससे अगर आपने अबतक ये फिल्म नहीं देखी है तो इसके नाम की मदद से आपको ये फिल्म देखने में आसानी होगी।

1. The Fast and the Furious - द फ़ास्ट एंड द फ्यूरियस फिल्म 2001 में रिलीज़ हुई थी जिसे आप हिंदी अंग्रेजी भाषा में देख सकते हैं। ये फिल्म Fast & Furious सीरीज की पहली किश्त थी।

2. 2 Fast 2 Furious - टू फ़ास्ट टू फ्यूरियस फिल्म को 2003 में सिनेमा घरों में इंग्लिश भाषा में रिलीज़ किया गया था। ये फिल्म Fast & Furious सीरीज की दूसरी किश्त थी और ये फिल्म आपको हिंदी भाषा में मिल जाएगी।

3. The Fast And The Furious: Tokyo Drift - द फ़ास्ट एंड द फ्यूरियस फिल्म 2006 में आयी थी जो की Fast & Furious series का तीसरा पार्ट था और ये फिल्म भी आपको English और Hindi भाषा में देखने को मिल जाएगी।

4. Fast & Furious (Fast & Furious 4) - फ़ास्ट एंड फ्यूरियस 4 को 2009 में थिएटर में रिलीज़ किया गया था और ये फिल्म भी आपको English और Hindi Language में देखने को मिल जाएगी। Fast & Furious सीरीज का चौथा पार्ट यही है।

5. Fast Five - Fast & Furious Series का पांचवा पार्ट फ़ास्ट फाइव था और इस फिल्म को 2011 में सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया था आप इस फिल्म को Hindi और English दोनों ही language में देख सकते हैं।

6. Fast & Furious 6 - फ़ास्ट एंड फ्यूरियस 6  फिल्म को US में English भाषा में साल 2013 में रिलीज़ किया गया था साथ ही ये फिल्म हिंदी भाषा में India में भी रिलीज़ हुई थी। ये फिल्म Fast & Furious Series की 6वीं किश्त थी।

7. Furious 7 -  फ्यूरियस 7 फिल्म Fast & Furious फिल्म की 7वीं कड़ी थी और आप इस फिल्म को हिंदी और इंग्लिश दोनों ही लेंगुएज में देख सकते हैं। ये फिल्म सिनेमाघरों में 2015 में रिलीज़ की गयी थी।

8. The Fate of the Furious - द फेट ऑफ़ द फ्यूरियस फिल्म Fast & Furious Series की अबतक की सबसे नयी फिल्म रह चुकी है। ये फिल्म भी Hindi और English दोनों ही भाषा में रिलीज़ की जा चुकी है। इस फिल्म को US और India में 2017 में रिलीज़ किया गया था।

तो ये तो था फ़ास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की अब तक की सारी फिल्मों के नाम और रिलीज़ की डिटेल्स। लेकिन इसके अंतिम पार्ट के बारें में हमने आपको अभी कुछ भी नहीं बताया है। तो चलिए हम आपको इस फिल्म के बारें में पूरी जानकारी देते हैं।

F9 (Also named as F9: The Fast Saga and Fast and Furious 9) 2021 की Hollywood की English भाषा में बनी एक Action, Adventure, Crime फिल्म है। इस फिल्म को Neal H. Moritz, Vin Diesel, Jeff Kirschenbaum, Joe Roth, Justin Lin, Clayton Townsend और Samantha Vincent द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। F9 फिल्म की story को Daniel Casey और Justin Lin ने लिखा है और Justin Lin द्वारा ही इस फिल्म को Direct भी किया गया है। 'One Race Films', 'Original Film', 'Roth/Kirschenbaum Films' और 'Perfect Storm Entertainment' Production Company ने इस फिल्म को Produce किया है और Universal Pictures द्वारा इस फिल्म को Distribute किया गया है।

फ़ास्ट एंड फ्यूरियस 9 में आपको मुख्य भूमिका में Vin Diesel, Michelle Rodriguez, Tyrese Gibson, Chris "Ludacris" Bridges, John Cena, Jordana Brewster, Nathalie Emmanuel, Sung Kang, Michael Rooker, Helen Mirren, Kurt Russell और Charlize Theron दिखेंगे और सभी ने इस फिल्म में उच्च दर्जे की एक्टिंग की है।

F9: The Fast Saga फिल्म को Internationally (China, South Korea, Russia, Saudi Arabia & UAE) May 19, 2021 को सिनेमा घरों में रिलीज़ किया गया था। अभी इस फिल्म को United States और India में रिलीज़ किया जाना बाकी है और इस फिल्म को इन दो देशों में 25 June 2021 को रिलीज़ किया जायेगा। हालाँकि हालात को देखते हुए ये तो साफ़ है कि इसके रिलीज़ डेट को covid की वजह से बढ़ाया भी जा सकता है। इस फिल्म की अवधि 2h 25min है।

फ़ास्ट एंड फ्यूरियस 9 फिल्म की कहानी एक बार फिर से डोमनिक टोरेटो (Vin Diesel) और उसकी टीम के इर्द गिर्द घूमती है। फिल्म में डोमनिक टोरेटो (Vin Diesel) , लेटी (Michelle Rodriguez) और अपने बेटे के साथ एक शांति भरा जीवन जी रहा होता है लेकिन इस बार डोमनिक टोरेटो की दुश्मन साइफर (Charlize Theron) उससे बदला लेने के लिए उसके अतीत के भाई जैकब टोरेटो का सहारा लेती है। अब दिक्कत ये है कि डोमनिक टोरेटो अपने भाई को मरना नहीं चाहता है और उसे अपनी टीम को भी बचाना है।

तो क्या डोमनिक टोरेटो अपने भाई और दोस्तों को बचाते हुए अपने दुश्मन को हरा पायेगा ? इसका पता तो आपको ये फिल्म देख कर ही करना होगा। फिल्म की कहानी बहुत ही रोमांचक है और आपको कहानी कहीं भी बोर नहीं करेगी।


F9: The Fast Saga (2021) Trailer in Hindi



Fast & Furious 9 (फ़ास्ट एंड फ्यूरियस 9) फिल्म की समीक्षा के बारें में बात की जाये तो अभी इस फिल्म को सिर्फ China, South Korea, Russia, Saudi Arabia और UAE में ही रिलीज़ किया गया है और इसके बावजूद भी इस फिल्म ने Box Office पर $292.5 Million की कमाई कर ली है और ये 2021 की चौथी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गयी है। F 9 (एफ 9) फिल्म का Budget $200 Million था और इसके बजट से ज़्यादा इस फिल्म ने पहले ही कमाई कर ली है और तो और इस फिल्म को अभी India और United States में भी रिलीज़ किया जाना बाकी है तो आप इससे ये अंदाज़ा तो लगा ही सकते हैं कि ये फिल्म लोगों द्वारा कितनी पसंद की जा रही है।

इस फिल्म को 10,983 यूजर ने 5.2/10 की IMDb Rating दी है और 94% Google Users already इस फिल्म को like कर चुके हैं और तो और इस फिल्म को लोगों ने Rating और likes के साथ साथ कई अच्छे Tags भी दिए हैं जैसे - Must Watch, Strong Acting, Fun, Feel-Good, Amazing Music, Action Packed, Intelligent, Great Locations, Powerful Visuals, Over-The-Top.

तो दोस्तों इतनी अच्छी रेटिंग लाइक्स और टैग्स मिलने के बाद तो आपको ये फिल्म बार बार देखनी चाहिए। इसलिए आप बिना देर किये इस फिल्म को अपने घर वालों और दोस्तों के साथ जा के देख लें क्योंकि ये फिल्म आपको कहीं भी बोर नही करेगी।

You have to wait 15 seconds.

For More News Visit