Ramyug (2021) New Indian Web Series Review in Hindi
Ramyug (2021) |
रामयुग (Ramyug) 2021 की भारतीय हिंदी भाषा में बनी एक Historical, Action, Fantasy वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज को Kamlesh Pandey ने लिखा है जबकि इस वेब सीरीज को Kunal Kohli ने डायरेक्ट किया है। इस वेब सीरीज के प्रोड्यूसर Ravina Kohli और Niharika Kotwal हैं जिन्होंने इस वेब सीरीज को 'R. R. Films' प्रोडक्शन कंपनी के तहत प्रोड्यूस किया है।
Ramyug web series में आपको मुख्य भूमिका में Diganth Manchale, Akshay Dogra, Aishwarya Ojha, Kabir Duhan Singh और Vivan Bhathena देखने को मिलेंगे।
Ramyug web series को भारत में Hindi, Tamil और Telugu भाषा में 6 May 2021 को OTT Platform MX Player पर रिलीज़ किया गया है। इस वेब सीरीज का अभी एक सीजन आया है और इसके पहले सीजन में कुल 8 एपिसोड हैं और प्रत्येक एपिसोड की औसत अवधि 35-45 मिनट के बीच है।
Ramyug web series की कहानी बिल्कुल पहले ही वाली राम और सीता की कहानी है जिसे हम सभी जानते हैं। इसलिए इसमें जो visuals और एक्टिंग होगी वही इस वेब सीरीज के हिट होने के लिए responsible होगी।
अगर हम बात करे इस वेब सीरीज के रिव्यु के बारे में तो इस वेब सीरीज की IMDb Rating अभी 159 यूजर द्वारा 8.5/10 की दी गयी है। इस वेब सीरीज की रेटिंग को देखकर ये तो साफ़ हो गया है कि इस वेब सीरीज को लोग बहुत ज़्यादा पसंद करने वाले हैं।
तो दोस्तों अगर आप भी Historical वेब सीरीज के दीवाने हैं और कोई Action और Thriller से भरी हुई वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो आप ये वेब सीरीज एक बार अपने परिवार वालों के साथ ज़रूर देखें ये वेब सीरीज आपको ज़रूर पसंद आएगी।
For More News Visit