November Story (2021) New Indian Web Series Season 1 Review in Hindi
November Story (2021) |
November Story 2021 की एक Crime, Thriller Indian Web Series है जिसे Indhra Subramanian ने लिखा है और इस web series को डायरेक्ट भी किया है। Ananda Vikatan ने 'Vikatan Televistas' production company के तहत इस web series को produce किया है। इस web series को 'Star India' ने distribute किया है।
इस web series में आपको एक से बढ़कर एक कलाकार देखने को मिलेंगे जैसे - Tamannaah Bhatia, G.M. Kumar, Pasupathy, Aruldoss और Vivek Prasanna.
November Story web series को India में Telugu Tamil और Hindi भाषा में OTT Platform Disney+Hotstar पर 20 May 2021 को रिलीज़ किया गया है। इस web series का अभी सिर्फ एक सीजन आया है जिसमे कुल 7 एपिसोड हैं और हर एक एपिसोड की औसत अवधि 40 मिनट है।
November Story web series की कहानी एक मशहूर क्राइम नॉवेलिस्ट (Famous Crime Novelist) के इर्द गिर्द घूमती है जो अल्जाइमर (Alzheimer) से पीढ़ित है। एक दिन वह खुद को एक मर्डर सीन पर पाती है लेकिन उसे इस बात का पता नहीं होता की वह वहां पर पहुंची कैसे? फिर कुछ दिनों बाद उसे पता चलता है कि उसकी बेटी की जान खतरे में है।
तो ये देखना तो बनता है कि कैसे web series की main cast अपनी बेटी को बचाती है। इस web series की कहानी बहुत ही ज़्यादा interesting है और हर एक एपिसोड एक से बढ़कर एक है।
अगर हम बात करें इस web series 'November Story' के review के बारे में तो इस web series को 1056 लोगों ने IMDb पर 8.5/10 की rating दी है। इतना ही नहीं इस web series को 90% Google User ने like भी किया है।
तो दोस्तों इतनी अच्छी रेटिंग और लाइक्स मिलने के बाद तो आपको ये वेब सीरीज एक बार तो देखनी ही चाहिए ये web series आपको बहुत पसंद आएगी।
For More News Visit