-->
Koi Jaane Na (2021) New Bollywood Movie Review in Hindi HD

Koi Jaane Na (2021) New Bollywood Movie Review in Hindi HD

Koi Jaane Na (2021) New Bollywood Movie Review
Koi Jaane Na (2021)

Koi Jaane Na 2021 की बॉलीवुड की एक Psychological Thriller फिल्म है। इस फिल्म के Writer और Director Amin Hajee हैं। इस फिल्म को Bhushan Kumar, Krishan Kumar और  Amin Hajee ने 'T-Series' और  'Amin Hajee Film Company Production' Production Company के तहत produce किया है और इस फिल्म को AA Films द्वारा डिस्ट्रीब्यूट किया गया है।

Koi Jaane Na film में आपको कई एक्टर और एक्ट्रेसेस देखने को मिलेंगे जिनमे कुछ ये हैं - Kunal Kapoor, Amyra Dastur, Neha Mahajan, Vidya Malavade, Ashwini Kalsekar, Karim Hajee, Raj Zutshi, Aditya Lakhia और Javed Khan हैं।

Koi Jaane Na film को India में Hindi Language में 27 May 2021 को Release किया गया है और इस फिल्म की अवधि 2h 21min है। इस फिल्म को आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं जिसके लिए आपको इसका subscription लेना होगा।

Koi Jaane Na film की कहानी के बारे में अगर बात की जाये तो फिल्म की कहानी एक Struggling Writer के इर्द गिर्द घूमती है जिसका नाम है कबीर कपूर। कबीर की पत्नी रश्मि कपूर उसे तलाक दे देती है और एक बुक पब्लिशर के साथ रिलेशन में आ जाती है। वह कबीर को पूरी तरह से बर्बाद करना चाहती है जिसके लिए वह कबीर के पीछे एक जासूस लगा देती है ताकि उसे ये पता चलते है कि कबीर कौन सी किताब लिख रहा है। कबीर अपना टूटा हुआ दिल लेकर हिल स्टेशन चला जाता है जहाँ उसकी मुलाकात सुहाना से होती है। अब ये दोनों एक दूसरे को चाहने लगते हैं। इसी बीच कबीर एक और किताब भी लिख रहा होता है जो कि एक मर्डर से रिलेटेड किताब होती है। लेकिन उस किताब में सीरियल किलर जैसे जैसे मर्डर करता है ठीक वैसे ही मर्डर मुंबई शहर में हो रहे होते हैं। यहीं पर आके फिल्म में ट्विस्ट आता है कि ये मर्डर कर कौन रहा है? कहीं इन सब के पीछे कबीर तो नहीं या फिर कोई कबीर से बदला लेने के लिए उसकी किताब का इस्तेमाल कर रहा है।

फिल्म की कहानी तो काफी अच्छी लग रही है और इसे देख कर ये तो लगता ही है कि लोग इस फिल्म को देखने पर बोर नहीं होंगे।

अगर हम बात करें Koi Jaane Na film के Review के बारे में तो इस फिल्म को रिलीज़ हुए अभी ज़्यादा समय नहीं हुआ है इसलिए अभी सिर्फ 138 user ने ही इस फिल्म को IMDb पर रेटिंग दी है जो की 2.9/10 की है। इस फिल्म को 78% Google User ने like भी किया है। अभी इस फिल्म को लोगो ने टैग्स नहीं दिया है लेकिन इस फिल्म को कम रेटिंग देने के पीछे यह भी वजह है कि इस फिल्म में कोई बहुत जानी मानी हस्ती ने काम नहीं किया है। जिसके वजह से लोग इस फिल्म को उतना पसंद नहीं कर रहे हैं।

खैर अगर आप कोई thriller से रिलेटेड फिल्म देखने की सोच रहे हैं तो आप एक बार इस नयी फिल्म को देख लें क्योंकि फिल्म की कहानी तो काफी अच्छी है।

You have to wait 15 seconds.

For More News Visit