Mai Hero Boll Raha Hu (2021) New Indian Web Series Review in Hindi
Mai Hero Boll Raha Hu (2021) |
Mai Hero Boll Raha Hu 2021 की भारतीय हिंदी भाषा में बनी एक ऐक्शन थ्रिलर वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज को सिद्धार्थ लूथर (Siddhartha Luther) ने डायरेक्ट किया है। इस वेब सीरीज को समर खान (Samar Khan) ने 'ALTBalaji' और 'Juggernaut Productions' प्रॉडक्शन कम्पनी के तहत प्रोड्यूस किया है।
इस वेब सीरीज में मुख्य भूमिका में आपको Parth Samthaan, Patralekhaa Paul, Arslan Goni, Ankit Gupta और Upen Chauhan देखने को मिलेंगे।
इस वेब सीरीज को अभी हाल ही में OTT platform ALT Balaji & Zee5 पर 20 अप्रैल 2021 को रिलीज़ किया गया है। इस वेब सीरीज में कुल 13 एपिसोड है और प्रत्येक एपिसोड की औसत अवधि 18-30 मिनट के बीच है।
अगर हम बात करें इस वेब सीरीज की कहानी के बारे में तो इस वेब सीरीज में नवाब नाम का एक छोटे शहर का लड़का अंडरवर्ल्ड डॉन के रूप में बॉम्बे के सबसे शक्तिशाली डॉन के रूप में उभरता है लेकिन वह अभिनेत्री लैला के प्यार में पड़ जाता है, लेकिन लैला नही जानती कि जिससे वह प्यार करती है वह असल में है कौन? लेकिन उसका तत्कालीन संरक्षक लाला उसके खिलाफ हो जाता है तो जानने की बात ये है कि क्या नवाब और लैला बच पाएंगे? या फिर कहानी में कोई और ही मोड़ देखने को मिलेगा। इसका जवाब तो आपको तभी मिलेगा जब आप ये वेब सीरीज देखना शुरू करेंगे। वेब सीरीज बहुत ही रोमांचक और सस्पेंस से भरी हुई है।
अगर हम बात करे इस वेब सीरीज के रिव्यू के बारे में तो इस वेब सीरीज की IMDb Rating 6.1/10 है। इस वेब सीरीज को लोगो ने काफी पसंद किया है और इस वेब सीरीज को 90% Google User ने लाइक भी किया है।
तो फ्रेंड्स इतनी अच्छी रेटिंग और लाइक मिलने के बाद तो आपकी ये वेब सीरीज एक बार तो देखनी ही चाहिए। ये वेब सीरीज आपको ज़रूर पसन्द आएगी।
For More News Visit