-->
जानू (Jaanu) 2020 Movie Review in Hindi

जानू (Jaanu) 2020 Movie Review in Hindi

Jaanu Movie Review in Hindi
Jaanu (2020)
 
जानू 2020 की भारतीय तेलुगु भाषा में बनी एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म को सी प्रेम कुमार ने लिखा है और इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया है यह अपनी खुद तमिल फिल्म '96' की रिमेक है। इस फिल्म को दिल राजू ने श्री वेंकटेश्वरा क्रिएशंस प्रोडक्शन कंपनी के तहत प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में आपको मुख्य भूमिका में शरवानंद और सामंथा अक्कीनेनी देखने को मिलेंगे।

इस फिल्म को तेलुगु भाषा में 7 फरवरी 2020 को रिलीज किया गया था और अभी हाल ही में इस फिल्म को हिंदी भाषा में रिलीज किया गया है। इस फिल्म की अवधि 1 घंटा 51 मिनट है।

अगर हम बात करें इस फिल्म की कहानी के बारे में फिल्म की कहानी में राम और जानू बचपन के दोस्त रहते हैं जो दो दशक के बाद अपने स्कूल में मिलते हैं हालांकि शुरू में अजीब बरताव करते हैं लेकिन जल्द ही अपने अतीत को याद करना शुरू करते हैं और अपने मतभेदों को हल करते हैं।

बातें इस फिल्म के रिव्यू के बारे में तो इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 6.9/10 है। लोगों ने इस फ़िल्म को बहुत ज्यादा पसंद किया है और इसी के चलते 82% गूगल यूजर ने इस फ़िल्म को लाइक भी किया है इतना ही नही लोगों ने इस फिल्म को रेटिंग के साथ कई अच्छे टैक्स भी हैं जैसे टचिंग, इमोशनल, मस्ट वॉच, फील गुड, हार्टवार्मिंग, रियलिस्टिक, अमेजिंग म्यूजिक, मेमोरेबल कैरेक्टर, हार्टब्रेकिंग और स्ट्रांग एक्टिंग।

तो फ्रेंड्स इतनी अच्छी रेटिंग और टैग्स मिलने के बाद तो आपको यह फिल्म एक बार जरूर देखना चाहिए और तो और इस फिल्म में समांथा ने बहुत ही अच्छी एक्टिंग की है तो अगर आप समांथा के फैन हैं तो आप यह फिल्म बिल्कुल भी मिस ना करें और ये फिल्म अपने परिवार वालो के साथ देख ले आपको यह फिल्म जरूर पसंद आएगी।
You have to wait 15 seconds.

For More News Visit