![Gandii Baat S5 [2020] | Review Gandii Baat S5 [2020] | Review](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiO2QT_FJynnadGdbzYQ9-vOJB8IvfgZdH4S_g-uqr9ir2awVmZ4RxenDazBp6coKwThZeUKYOJUyniKXAsW3tDr25LBU7NwwKwWwx2PlaAoKTK-DH9G1kvSC7ObnDf7o9N_u7F_3p89JI/s16000/Gandii+Baat+Season+5+Web+Series+Review+in+Hindi.png)
Gandii Baat S5 [2020] | Review
Baca Juga
आज हम आपको बताते है की आजकल बहुत सारे ऐसे वेब सीरीज रिलीज़ हो रहे है जिनके बारे में सभी लोग नहीं जानते | हम आज आपको बताने जा रहे है की इस lockdown के सीजन में आप अपना टाइम कैसे पास कर सकते है |
जैसा कि हम जानते है कि हिमानी शिवपुरी हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं । उन्होंने बहुत सारे फिल्मों में अपनी कलाकारी से हम सबका दिल जीत लिया है | इनका जन्मदिन 24 अक्तूबर को हैं । अगर बात करें कि इनकी फिल्मी सफर की तो इन्होने टीवी सीरियल से लेकर बड़ी बड़ी फिल्मो में काम किया है ।
इन्होने बहुत लंबे समय तक थिएटर के लिए काम किया था । इनकी पहली बॉलीवुड फिल्म “अब आएगा मजा” थी। अब आएगा मजा फिल्म 1984 में आई थी । बहुत सारी फिल्म करने के बाद इन्हे बहुत से बड़े बड़े कलाकारो के साथ काम करने का मौका मिला । उन्होंने हम आपके है कौन, राजा, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, दीवाना मस्ताना, कुछ कुछ होता है और कभी खुशी कभी गम सहित बॉलीवुड की कई फिल्मों काम किया है।
हिमानी शिवपुरी की पहचान बॉलीवुड फिल्मों में एक सह कलाकार के तौर पर होती है। फिल्मों के अलावा हिमानी शिवपुरी ने अपने अभिनय का दम छोटे पर्दे पर भी दिखाया है। हिमानी शिवपुरी हमारी बेटियों का विवाह, बात हमारी पक्की है, घर एक सपना और एक विवाह ऐसा भी सहित कई टीवी सीरियल में अभिनय कर चुकी हैं। अपने अभिनय के लिए वह कई पुरस्कार भी हासिल कर चुकी हैं।
Visit Now